उरई। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और भगवान परशुराम चेतना समिति के संस्थापक अभिषेक मिश्रा ने मंगलवार को जिले में तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सपा के प्रांतीय नेता प्रदीप दीक्षित के झांसी रोड रामनगर स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा ब्राह्मणों को वरीयता दी है जबकि भाजपा शासन में चुन-चुनकर ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है। 2022 के विधान सभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अभी से चैसर बिछानी शुरू कर दी है। इसी के तहत आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने ब्राह्मणों को पार्टी के पक्ष में संगठित करने के लिए जिले का तूफानी दौरा किया। उन्होंने भाजपा पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी की 25 राज्यों में सरकारें चल रही हैं लेकिन एक भी राज्य में भाजपा ने ब्राह्मण समाज से मुख्यमंत्री नहीं बनाया। पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती की चुटकी लेने से भी अभिषेक मिश्रा नहीं रूके। उन्होंने कहा कि तीन बार तो उन्होंने भाजपा के सहयोग से सरकार बनायी थी। एक बार जब पूर्ण बहुमत से सरकार बनायी तो राजनीतिक प्रेक्षकों का कहना था कि इसका श्रेय ब्राह्मणों द्वारा उन्हें दिये गये समर्थन को है फिर भी मायावती ने उस समय भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित नहीं की। अब वे सत्ता में आने पर उनकी मूर्ति लगवाने की बात कह रही हैं जिसका कोई अर्थ नहीं है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत और दयाशंकर वर्मा, कुसुमलता सक्सेना, मांडवी निरंजन, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष पृथ्वी यादव, कपिल गुमावली, राहुल मिश्र, भूपेन्द्र यादव जमरेही और महेश द्विवेदी सर भी उपस्थित थे।
Akshay Kumar and R. Madhavan’s latest film, Kesari Chapter 2, has made a promising start at the box office, amassing ₹7.5 crore on its opening day. This sequel to the…
In a jaw-dropping leap from science fiction to science fact, a 19-year-old has become the face of a technological revolution by receiving the world’s most advanced bionic arms—limbs so sophisticated,…
What if the next multibagger is hiding in plain sight — selling T-shirts, jeans, and jackets? Welcome to the world of Mafia Trends Limited — a bold, homegrown fashion brand…