• August 31, 2023

भारत विकास परिषद ने करायी समूहगान प्रतियोगिता

भारत विकास परिषद ने करायी समूहगान प्रतियोगिता

कोंच-उरई।
भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत चल रहे कार्यक्रमों में समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज में किया गया जिसकी अध्यक्षता मयंक मोहन गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सनाढ्य सभा के महामंत्री गणेश शंकर बुधौलिया, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज के उप प्रबंधक शंभूदयाल सोनी, प्रधानाचार्य एनडी जोशी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य चांदनी सीताराम प्रजापति और प्रहलाद सोनी ने कार्यक्रम का संयोजन किया जबकि डा. विश्वप्रभात त्रिपाठी और संगीतज्ञ रामशंकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज को प्रथम, सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर काॅलेज को द्वितीय और सरस्वती विद्या मन्दिर बजरिया को तृतीय स्थान मिला। उदबोधन की श्रंखला में गजराज सिंह सेंगर, श्रीकांत गुप्ता, प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह, शिवप्रसाद मास्टर, बब्बू मास्साब, बब्बू राजा नरी व शंभूदयाल स्वर्णकार ने संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष बलराम डेंगरे और प्रवीण तरसौलिया ने मंगल तिलक, बैज लगाकर, पट्टिका उढ़ाकर किया। कार्यक्रम का संचालन सीताराम प्रजापति और रविन्द्र निरंजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित होकर पवन झा ने गरिमा प्रदान की।

Related post

Huawei Unveils ‘Pura X’: A Stylish Foldable Smartphone with Its Own Operating System

Huawei Unveils ‘Pura X’: A Stylish Foldable Smartphone with Its Own Operating System

Earlier today, Huawei introduced its latest innovation in the foldable smartphone market, the Huawei Pura X. The new device is positioned as a sleek and stylish foldable phone, designed to…
Ola Electric faces intense public scrutiny due to raids, complaints, and petitions.

Ola Electric faces intense public scrutiny due to raids, complaints, and petitions.

Ola Electric, once a trailblazer in India’s electric vehicle (EV) market, is currently navigating a series of challenges that have placed it under intense public and regulatory scrutiny. The company’s…
Lansbury Investments partners with Max Estates Gurgaon Ltd for the Launch of Antara Senior Living project in sector 36A, Dwarka Expressway Gurugram

Lansbury Investments partners with Max Estates Gurgaon Ltd for the Launch of Antara Senior Living project in sector 36A, Dwarka Expressway Gurugram

Lansbury Investments has entered into an agreement with Max Estates Gurgaon Ltd. to sell a residential project that offers a peaceful and modern lifestyle. This partnership brings together the expertise…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *