उरई। भाई बहिन के प्रेम और स्नेह के प्रतीक पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर बहिनों द्वारा भाई की कलाई में राखी बांधने का सिलसिला आज रात से ही शुरू हो गया। इस क्रम में शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी यूसुफ अंसारी जिला महिला चिकित्सालय में पदस्थ रहीं डा. गीतेश श्रीवास्तव को अपनी मुहबोली बहिन मानते हैं और हर रक्षाबंधन पर उनसे रक्षासूत्र बंधवाने का अपना फर्ज अदा करते हैं। इस समय डा. गीतेश शास्त्री रामपुर जनपद में तैनात हैं लेकिन अपने मुहबोले भाई यूसुफ अंसारी से राखी बंधवाने के लिये लंबी दूरी तय करके यहां आयीं और उनके आवास पर पहुंची जो एक जोरदार मिसाल के रूप में दर्ज प्रसंग बना। इसी क्रम में 112 डायल में तैनात रहीं हेड काॅन्स्टेबिल दीपा चैहान से भी यूसुफ अंसारी का भाई बहिन का रिश्ता चलता है जिसके रिवाज को देखते हुये वर्तमान में लखनऊ में तैनात दीपा राखी के दिन छुट्टी लेकर यूसुफ अंसारी से राखी बंधवाने चली आयीं। यूसुफ अंसारी ने कहा कि इन बहिनों का जो प्यार उन्हें हांसिल हो रहा है वह उनके लिये खुदा की बहुत बड़ी नेमत है। उन्होंने कहा अपनी इस खुशनसीबी के लिये वे ऊपर वाले का लाख लाख शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
For decades, hearing aid fittings in India have relied more on assumption than science — resulting in nearly 90% of users never experiencing the full clarity, balance, and comfort their…
L to R: Ms. Sumita Banerjee (FP2030 Managing Director, Asia- Pacific Regional Hub), Ms. Andrea M. Wojnar (UNFPA India Representative and Country Director Bhutan), Dr. Shamika Ravi (Member of the…
Poetry has long been a reflection of the soul a mirror held up to human experience, emotion, and thought. In Mirror: Reflections of Life, debut author Major Gaurav Tak (Retd)…